FRONTLINE NEWS CHANNEL

Golden Temple में लड़की को रोकने का मामला, सेवादार को लेकर आतंकी पन्नू ने की ये घोषणा

फ्रंट लाइन (अमृतसर) सचखंड श्री दरबार साहिब में लड़की को अंदर जाने से रोकने के मामले में आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू का बयान सामने आया है। आतंकी पन्नु ने लड़की को श्री दरबार साहिब से बाहर निकालने वाले सेवादार को 5 लाख रुपए ईनाम देने का ऐलान किया है। आतंकी पन्नु ने इसको लेकर एक वीडियो भी जारी की है। उसने कहा कि सेवादार ने सही कहा है पंजाब भारत की हिस्सा नहीं है।
पन्नु ने कहा कि जिस तिरंगे को भारतीय हुकूमत ने 1984 में श्री दरबार साहिब के ऊपर चढ़ाया था, अब वे अंदर नहीं आ सकता। सेवादार सर्बजीत ने हर सिख की बात को भारतीय हुकूमत तक पहुंचा दिया है। 
गौरतलब है कि सचखंड श्री दरबार साहिब में एक लड़की को अंदर आने से रोका गया। दरअसल, लड़की ने अपने चेहरे पर तिरंगा झंडा बनाया हुआ था, जिस कारण उसे वहां मौजूद सेवादार ने अंदर आने नहीं दिया। इस घटना का पूरा वीडियो लड़की ने खुद अपने कैमरे में कैद किया, जिसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
Case of stopping the girl in Golden Temple, terrorist Pannu made this announcement regarding Sevadar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *