FRONTLINE NEWS CHANNEL

Big News : रातों-रात दिल्ली पहुंचे पंजाब के सभी मंत्री और विधायक

फ्रंट लाइन (ब्यूरो) शराब नीति मामले में सी.बी.आई. द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रविवार पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद पंजाब से भी सभी मंत्री, विधायक और पार्टी के पदाधिकारी शनिवार देर रात तक दिल्ली पहुंच गए हैं। 
बताया जा रहा है कि पार्टी हाईकमान के आदेश के बाद पार्टी के कई विधायक जालंधर उपचुनाव में ड्यूटी करके सीधा दिल्ली के लिए रवाना हो गए और रातों-रात ही दिल्ली पहुंच गए। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और कई मंत्री तो शनिवार दोपहर को ही दिल्ली पहुंच गए थे और उन्होंने केजरीवाल से मुलाकात करके कल के लिए रणनीति तैयार की। एक विधायक ने बताया कि पंजाब के सभी विधायक दिल्ली में एक जगह एकत्रित होंगे और काफिले के रूप में सी.बी.आई. मुख्यालय पहुंचेंगे।
उन्होंने बताया कि गत शाम हाईकमान से दिल्ली पहुंचने का आदेश मिला है और सभी विधायकों और पदाधिकारियों ने दिल्ली के लिए रवानगी डाल ली। पार्टी की ओर से जी.टी. करनाल रोड पर स्थित एक रिजॉर्ट की लोकेशन जारी की गई है जहां रविवार सभी विधायकों को एकत्रित होना है। पार्टी की ओर से अगले आदेशों के बाद सभी विधायक रिजॉर्ट से आगे सी.बी.आई. मुख्यालय के लिए रवाना होंगे। Big News: All ministers and MLAs of Punjab reached Delhi overnight

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *