फ्रंट लाइन (जालंधर) किसी के बहकावे में आकर पार्टी बदलने के अपने पिता चुन्नी लाल भगत के आरोप पर महिंद्र भड़क गए है। भाजपा पर पलटवार करते हुए महिंद्र भगत ने कहा कि उनके 90 वर्षीय पिता को भाजपा नेताओं ने घर आकर गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि मैं वापस आकर परेशान करने वाले भाजपा नेताओं के नाम उजागर करूंगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें किसी ने नहीं बहकाया है, अपितु वह सोच-समझकर नई पार्टी में शामिल हुए हैं। बता दें मीडिया से बातचीत करते हुए चुन्नीलाल ने कहा कि मेरे बेटे महिंद्र का फैसला गलत है। मेरा भी राजनीति में 60 वर्ष का अनुभव है। उसे किसी ने झांसे में लेकर दूसरी पार्टी में शामिल कराया है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं 3 बार विधायक और 2 बार कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा पार्टी ने उन्हें डिप्टी स्पीकर का भी पद दिया। पूर्व मंत्री भगत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिए गए सम्मान के लिए वह सदैव ऋणी रहेंगे। मैं आज भी भाजपा के साथ हूं। उन्होंने भगत बिरादरी से भी अपील करते हुए कहा कि भाजपा उम्मीदवार को ही वोट डालकर कामयाब बनाएं।