फ्रंट लाइन (जालंधर) पिछले कुछ दिनों से तापमान में तेजी से बढ़ौतरी हो रही है जिससे ए.सी. का इस्तेमाल बढ़ने लगा है। इस कारण बिजली की खपत में भारी इजाफा दर्ज हुआ है। गर्मी के बीच रिपेयर के नाम पर लगने वाले कटों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। कट लगने के कारण जनता में बैचेनी बढ़ने लगी है क्योंकि अभी गर्मी की शुरूआत हुई है और अभी से कट लगने लगे है तो आने वाले दिनों में क्या हाल होगा? यह गंभीर विषय से कम नहीं है।
वहीं इस संबंध में अधिकारियों का तर्क है कि कई इलाकों में रिपेयर जबकि कई इलाकों में स्मार्ट सिटी के तहत बिजली की तारें इत्यादि शिफ्ट करवाई जा रही है, जिसकी वजह से बिजली बंद रखनी पड़ रही है। अधिकारियों ने कहा कि किसी इलाके में शैड्यूल कट नहीं लगाया गया। तापमान की बात की जाए तो कल का अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया जबकि कुछ दिनों में तामपमान 40 डिग्री तक पहुंच जाएगा। तापमान बढ़ने से बिजली की खपत बढ़ना स्वाभाविक है, खपत बढ़ने से ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ता है जिसकी वजह से ओवरलोड ट्रांसफार्मर में फॉल्ट पड़ते हैं।
वहीं भविष्य में बढ़ने वाली गर्मी के मद्देनजर विभाग द्वारा रिपेयर पर ध्यान दिया जा रहा है और तारों को बदला जा रहा है ताकि फॉल्ट पड़ने के क्रम में कमी लाई जा सके। इसके चलते शहर में विभिन्न स्थानों पर रिपेयर होती देखी जा सकती है। अधिकारियों का कहना है कि बिजली की खपत बढ़ चुकी है जिसके चलते पावरकाम द्वारा एहतियात अपनानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में डिवीजन एक्सियन को संवेदनशील फीडरों पर फोकस करने की हिदायतें जारी की गई है ताकि लो वॉल्टेज जैसी समस्याओं से समय रहते निपटा जा सके।
अधिकारियों ने कहा कि लो-वॉल्टेज ट्रांसफार्मरों को चिन्हित कर डी-लोड करने के निर्देश जारी हो चुके हैं। इसी क्रम में कई फीडरों को डी-लोड किया जा चुका है जबकि कईयों पर काम चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि गर्मी के कारण ए.सी. का इस्तेमाल बढ़ने से फीडरों पर लोड पड़ने लगा है। विभाग द्वारा फीडरों की खपत का सही आंकलन किया जा रहा है। शहर के अधिकतर इलाकों में लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले लोड के मुकाबले सैशन लोड कम है जिसके चलते ट्रांसफार्मरों के ओवरलोड होने की समस्या पेश आती है। लोगों द्वारा सही लोड न बताने के कारण ट्रांसफार्मर से इस्तेमाल होने वाले सही लोड का समय पर पता नहीं चल पाता। इसी के चलते विभाग द्वारा अभी से ओवरलोड ट्रांसफार्मरों को बड़ा करने का काम करवाया जा रहा है।
सही लोड की जानकारी दें उपभोक्ता
चीफ इंजीनियर आर.एल. सारंगल ने कहा कि उपभोक्ता अपने सही लोड की जानकारी विभाग को देकर अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वाहन करें। उन्होंने कहा कि विभाग को सही लोड का पता चलने से वह छोटे ट्रांसफार्मरों को बड़ा करने प्रति कदम उठा सकेंगे। इसका फायदा उपभोक्ता को होगा व बिजली फाल्ट में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि किसी इलाके में शैड्यूल कट नहीं लगाए गए।
Power cuts’ started increasing in the city, know what is the reason