फ्रंट लाइन (जालंधर) जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर अकाली दल बसपा गठजोड़ ने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। जानकारी के अनुसार डॉ. सुखविंदर कुमार सुखी को उम्मीदवार घोषित किया गया है। सुखविंदर सुखी अकाली दल और बसपा के सांझे उम्मीदवार होंगे। उम्मीदवार का ऐलान जालंधर में अकाली दल-बसपा की प्रेस कॉन्फ्रैंस के मौके पर किया गया।
इस दौरान पार्टी प्रधान सुखबीर बादल, बसपा पंजाब प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी, डॉ. दलजीत सिंह चीमा, बलविंदर सिंह भूंदड़, बलदेव सिंह खैहरा, पवन कुमार टीनू और अकाली बसपा लीटरशिप मौजूद रहे। गौरतलब है कि सुखविंदर सुखी बंगा से अकाली दल के विधायक हैं।
Jalandhar Lok Sabha by-election: Akali Dal and BSP’s joint candidate announced