जालंधर (रमेश कुमार): शहर के संतोखपुरा में लिव इन रिलेशन में रह रही महिला का उसी के प्रेमी द्वारा कत्ल करने का समाचार प्राप्त हुआ है। मृतका की पहचान सुमन निवासी संतोखपुरा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला का तलाक हो चुका था लेकिन उसका प्रेमी बिना तलाक के ही उसके साथ 2 सालों से रह रहा था।
महिला का 8 साल बेटा भी है जो उन्ही के साथ रहता था। हत्यारे ने पहले अपनी प्रेमिका के बेटे को बहाने से बाहर भेजा और फिर उसका मर्डर करके फरार हो गया। आरोपी डाउन सीलिंग का ठेकेदार है। जैसे ही महिला का बेटा वापिस आया तो उसने मां का शव देख शोर मचा दिया जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना 8 की पुलिस ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
A woman living in a live-in relationship was brutally murdered in this area of Jalandhar