फ्रंट लाइन – दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में लगे भूकंप के तेज झटके, घरों और ऑफिस से बाहर निकले लोग-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में देर रात भूकंप के तेज झटके लगे। यह झटके करीब 10.20 बजे लगे। भूकंप के तेज झटके काफी देर तक महसूस किए गए। भूकंप के झटकों के डर से लोग घरों और ऑफिस से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके करीब 30-35 सेकेंड तक लगे।
दिल्ली-एनसीआर के अलावा जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था और रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान में 7.7 की तीव्रता के भूकंप के झटके लगे हैं।
Strong tremors of earthquake in North India including Delhi-NCR, people came out of homes and offices