फ्रंट लाइन (जालंधर) जालंधर में लूट की एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जालंधर के शाहकोट में लुटेरों ने एक लूट की वारदात को अंजाम दिया है, जिसकी सी.सी.टी.वी. फुटेज सामने आई है। दरअसल बाइक सवार लुटेरों ने पैदल जा रही महिला को निशाना बनाया है और झीनाझपटी के दौरान महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है, जिसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
दरअसल लुटेरों द्वारा महिला से पर्स छीनने के दौरान उक्त महिला जमीन पर गिर गई और गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना संबंधी सी.सी.टी.वी. फूटेज सामने आई है, जिसमें लुटेरे सरेआम महिला को निशाना बनाते नजर आ रहे हैं। घटना के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए हैं। वहीं पुलिस द्वारा लूटेरों की तलाश में जारी है।
Robbery in broad daylight in Jalandhar, the robbers escaped after injuring the woman