फ्रंट लाइन (जालंधर) जालंधर उपचुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कांग्रेस हाईकमान ने जालंधऱ उपचुनाव को लेकर अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस हाईकमान ने स्व. चौधरी संतोख सिंह की धर्मपत्नी कर्मजीत कौर चौधरी के नाम पर मोहर लगाते हुए उन्हें उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारने का फैसला लिया है।
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान चौधरी संतोख की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी, जिसके बाद जालंधऱ की लोकसभा सीट खाली हो गई थी, जिसके चलते उपचुनाव आने वाले दिनों में होने जा रहे हैं। इन्हीं चुनावों को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के रूप में चौधरी संतोख की पत्नी करमजीत कौर चौधरी को मैदान में उतारा है। कांग्रेस हाईकमान ने इस संबंध में एक पत्र जारी करते हुए उक्त घोषणा की है। Big News: Congress announces its candidate for Jalandhar by-election