फ्रंट लाइन (अमृतसर) अजनाला कांड के बाद बनाई गई 17 सदस्यीय कमेटी ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को सीलबंद रिपोर्ट सौंपी है। धरनों में पवित्र स्वरूप संबंधी रिपोर्ट सौंपी गई है। जत्थेदार हरप्रीत सिंह अब 5 साहिबानों के साथ मीटिंग करेंगे। मीटिंग करने के बाद ही कोई फैसला लेंगे। सीलबंद रिपोर्ट में क्या है इसे लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है।
जानकारी के अनुसार 6 मार्च को 17 सदस्यीय कमेटी द्वारा एक लंबी मीटिंग की गई। मीटिंग के बाद एक रिपोर्ट तैयार की गई। मीटिंग दौरान दमदमी टकसाल, अखंड कीर्तनी जत्था, सिख मिशनरी कॉलेज, गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल व अन्य सिख स्कॉलर शामिल किए गए थे। कमेटी की सिफारिश पर जत्थेदार आने वाले दिनों में फैसला लेंगे। बता दें कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने कमेटी को 15 दिन का समय दिया था परंतु कमेटी ने 7 दिनों के अंदर ही रिपोर्ट तैयार करके जत्थेदार हरप्रीत सिंह को सौंप दी है। जिक्रयोग्य है कि राजनीतिक नेताओं व अन्यों ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार हरप्रीत सिंह को अजनाला मामले पर कार्रवाई करने को लेकर बार-बार मांग की थी जिसके चलते जत्थेदार ने 17 सदस्यीय कमेटी का गठन किया था।
Ajnala scandal: 17-member committee submits report to Jathedar of Shri Akal Takht Sahib