फ्रंट लाइन (जालंधर) शहर में होली के दिन एक युवक का मर्डर होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि होली त्यौहार के दौरान शराब पी रहे युवक आपस में भिड़ गए और इस दौरान एक युवक ने अपने ही साथी पर हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया। जैसे ही मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने दो लोगों को राऊंडअप कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। मृतक की पहचान मनोज निवासी निवासी बेअंत नगर के रूप में हुई है। थाना 8 के एएसआई मंजीत राम ने कहा कि हत्या के कारण लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग पहले आपस में बैठ कर शराब पी रहे थे, लेकिन किसी बात को लेकर उनमें झगड़ा हो गया जिसके कारण मनोज की हत्या कर दी गई। On the day of Holi in Jalandhar, youths clashed with each other and committed murder