जालंधर(रमेश कुमार): रामामंडी के अधीन पड़ते बेअंत सिंह नगर स्थित गुरुद्वारा साहिब में एक बेअदबी का मामला सामने आया है। सुबह एक व्यक्ति गुरुद्वारा साहिब में आया और कुछ देर वहां बैठा रहा फिर गुटका साहिब को उठाकर बाहर गली में आ गया। उसने पावन स्वरूप के अंग गली में बिखेरने शुरू कर दिए। इस दौरान गुरुद्वारा साहिब में मौजूद संगत ने आरोपी युवक को रोका तो वह भागने की कोशिश करने लगा। लोगों ने उसे दबोच कर जमकर धुनाई की और बाद में पोल से बांध दिया। सूचना मिलने पर पहुंची रामामंडी पुलिस ने बेअदबी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना रामामंडी के ए.एस.आई. रूपलाल ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान वरिंदर पुत्र लेट भगवान सिंह निवासी गुरुनानक पुरा वेस्ट के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वह मानसिक रूप से परेशान है जिसकी दवाई चल रही है। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि वह अपनी माता हरदयाल कौर के साथ सिविल अस्पताल में टीका लगाकर आ रहा था। रास्ते में वह ऑटो से उतर गया और तल्हन गुरुद्वारा साहिब में चला गया। यहां से वह फिर दोबारा खजूरला के पास पहुंच गया जहां पुलिस ने परिवार से संपर्क कर उसे दोबारा वापस भेजा लेकिन वह रास्ता भटक गया और खेतों से होते हुए हवेली के पास पहुंचा। यहां एक गुरुद्वारा साहिब से उसने गुटका साहिब उठा लिया जिसे लेकर वह बेअंत सिंह इलाके के गुरद्वारा साहिब में पहुंच गया जहां उसने गुटका साहब के अंग बिखेर कर बेअदबी करनी शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।
Sacrilege happened in this Gurudwara Sahib of Jalandhar. This thing came to the fore about the accused.