फ्रंट लाइन (अमृतसर) किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी द्वारा भारत माला प्रोजैक्ट के तहत निकलने वाले हाईवे के लिए एक्वायर जमीनों के वाजिब मुआवजे व अन्य मांगों के संबंध में 22 फरवरी को गुरदासपुर में ट्रेनें रोकी जाएंगी।
कमेटी द्वारा इस संबंध में गांव पधरी में जिला कमेटी की मीटिंग बुलाकर मोर्चे में जाने की तैयारियों का जायजा लिया गया। इस दौरान प्रदेश महासचिव सरवन सिंह पंधेर, प्रदेश नेता गुरबचन सिंह चब्बा, जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह कलेर वाला और जिला सचिव गुरलाल सिंह मान ने संयुक्त रूप से कहा कि मोर्चे में शमूलियत करने के लिए हजारों की संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर किसान मजदूर व महिलाएं सवार होंगी। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।