फ्रंट लाइन (जालंधर) एक युवती ने थाना नवी बारादरी में शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार युवती ने युवक ललित कुमार सहोता निवासी गणेश नगर पर आरोप लगाए हैं। उसने बताया कि उक्त युवक से उसकी फोन पर बात होती थी। इसके बाद युवक ने उससे शादी करने का भरोसा दिलाया। युवती विश्वास कर बस स्टैंड नजदीक होटल इंटरनेशनल में युवक से मिलने गई । युवक ने उसे झांसे में लेकर शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी करने से मना कर दिया जिसके चलते युवती ने उक्त युवक के खिलाफ पुलिस को अपनी शिकायत दी। पुलिस ने आई.पी.सी. धारा के तहत दुष्कर्म मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
Young man did heinous act on the pretext of marriage, case registered