FRONTLINE NEWS CHANNEL

ChandigarhFrontline news channelWeather

पंजाब में तेजी से बढ़ रहा तापमान, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

चंडीगढ़: पंजाब में ठंड का मौसम लगभग खत्म हो चुका है। आमतौर पर मार्च के दूसरे सप्ताह तक मौसम ठंडा रहता है, लेकिन इस बार दिन का तापमान दो सप्ताह पहले ही बढ़ने लगा है, जिससे गर्मी का अहसास समय से पहले ही होने लगा है। पंजाब-हरियाणा के कई हिस्सों में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। पंजाब के लुधियाना जिले में न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस और अमृतसर में 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था। पटियाला में न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस और पठानकोट में 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह बठिंडा में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। फरीदकोट में 10.4 डिग्री और गुरदासपुर में 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा चंडीगढ़ में 11.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है 
वहीं अगर मौसम इसी तरह बना रहा तो इससे आलू और गेहूं की फसल को नुकसान हो सकता है। फरवरी में गर्मी बढ़ने से आलू की फसल को नुकसान होने की संभावना है जबकि गेहूं की फसल जल्दी पक सकती है। जिससे दाना पतला रह सकता है। ऐसे में उत्पादन कम होने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी कई जिलों में कोहरा छाया रहा। फिलहाल मौसम साफ रहेगा और तेज धूप खिलेगी और हिमाचल से आ रही सर्द हवाओं के कारण ठंडक बनी रहेगी। Temperature rising rapidly in Punjab, know how the weather will be in the coming days

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *