FRONTLINE NEWS CHANNEL

वेद पुष्करणा के साथ दुःख सांझा करने पहुंचे दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान से स्वामी सज्जनानंद जी

फ्रंट लाइन (रमेश, नवदीप) सामाजिक व धार्मिक कार्यकर्ता वेद पुष्करणा के पिता श्री कृष्ण लाल पुष्करणा का गत दिनों निधन हो गया था। परिवार के साथ दुख सांझा करने के लिए आज वेद पुष्करणा के आवास पर दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान नूरमहल से स्वामी सज्जनानंद जी पधारे। उन्होंने कहा कि इस दुनिया में सबसे बड़ा सच यह है, कि जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु भी निश्चित है | यही बात मनुष्य के जीवन पर भी लागू होती है | हम अपनें जीवन में अपने पारिवारिकजनों, रिश्तेदारों और कुछ अन्य लोगो से कुछ इस तरह से जुड़ जाते है, जिनके देहांत या मृत्यु पर बेहद अफ़सोस होता है। इस मौके पर उन्होंने बिछुडि हुई आत्मा की शांति के लिए कामना की और ईश्वर से प्रार्थना की कि परिवार को दुख सहन करने का बल प्रधान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *