फ्रंट लाइन (अमृतसर) जिले के अंतगर्त आते गांव मियांविंड में स्कूल बस और टिप्पर की भीषण टक्कर में 14 वर्षीय छात्र की मौत का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। इस दौरान बस चालक व कुछ अन्य छात्र घायल हो गए। इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। वैरोवाल थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार आर्मी पब्लिक स्कूल ब्यास की बस आज सुबह अलग-अलग गांवों से होते हुए स्कूल जा रही थी। स्कूल बस जब मियांविंड से करीब दो किलोमीटर दूर पहुंची तभी स्कूल बस एक टिप्पर से टकरा गई। जिस दौरान साहिल सिंह (14) पुत्र सिकंदर सिंह निवासी जवंदपुर की मौत हो गई, जबकि बस चालक सतनाम सिंह की टांगे टूग ई और अन्य छोटे बच्चे भी घायल हो गए जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में वैरोवाल थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।