फ्रंट लाइन (लुधियाना) महानगर में आए दिन कोई न कोई वारदत हो रही है जोकि रुकने के नाम नहीं ले रही है। ऐसी ही घटना जिले के गुरु रामदास नगर से सामने आई है जहां पर स्थित एक करियाना की दुकान में कुछ अज्ञात लोगों ने घुस कर हमला कर दिया। रामा तिवारी की शुभम करियाना स्टोर नामक दुकान पर मालिक शुभम तिवाड़ी अपने दोस्त दीपक के साथ बैठा था। इसी बीच 10-12 के करीब कुछ अज्ञात हमलावर दुकान में आ गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी।
हमलावरों ने डंडों व तलवारों के साथ उनका हमला करन शुरू कर दी। इस दौरान दोनों पीड़ितों ने पड़ोसियों की छत की तरफ भाग कर अपनी जान बचाई। शोर मचाने पर हमलावर दुकान में तोड़फोड़ करके फरार हो गए। इतना ही नहीं हमलावरों दुकान से निकलते समय एक अन्य व्यक्ति मुन्ना घिरी को घेर लिया और उस पर भी तलवारों से हमला करके उसे लहूलुहान कर दिया।
घायल मुन्ना ने दुकान मालिक रामा तिवाड़ी को फोन करके सूचित किया। इसके बाद उन्होंने दुकान में आकर देखा तो गल्ले में 30 से 35 हजार रुपए की चोरी हो चुकी थी। उन्होंने घायल मुन्ना को अस्पताल में भर्ती करवाया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।
The spirits of the attackers are high: a deadly attack with sharp weapons entered the shop