FRONTLINE NEWS CHANNEL

अस्पताल की बड़ी लापरवाही, मृत मरीज निकला जिंदा, परिजनों ने लगाया धरना

फ्रंट लाइन (जालन्धर) महानगर में एक निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि शहर के IVY हॉस्पिटल द्वारा नंगल सहीदा गांव के रहने वाले व्यक्ति बहादुर सिंह को मृत घोषित दे दिया गया, जिसके बाद मरीज के घरवाले उसे चंडीगढ़ PGI लेकर गए, जहां पर इलाज के बाद मरीज एकदम ठीक हो गया। डॉक्टरों की इस बड़ी लापरवाही को देखते गांव की पंचायत और बहादुर सिंह के घर वालों द्वारा IVY के बाहर पक्का धरना लगा दिया गया। इस धरने में खुद बहादुर सिंह भी शामिल है। वहीं मौके पर पंहुचे थाना प्रभारी मॉडल टाऊन हरप्रेम सिंह ने बताया कि बहादुर सिंह के घरवालों की तरफ से दी गई शिकायत दर्ज कर ली गई है और दोषी के खिलाफ जल्द कारवाही करके केस दर्ज कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *