जालंधर (रमेश कुमार) : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मेयर सुनील ज्योति का आज दोपहर निधन हो गया।
बता दें कि हिमाचल में चुनाव प्रचार दौरान मेयर सुनील ज्योति को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद से उनकी तबीयत खराब थी। वर्ष 2012 में सुनील ज्योति जालंधर के मेयर बने थे।
Big News: Senior BJP leader and former mayor passed away