फ्रंट लाइन (जालंधर) पंजाब वासियों को महंगाई को लेकर एक और झटका दिया गया है। बताया जा रहा है अमूल दूध के रेट में बढ़ौतरी के बाद अब वेरका ने भी अपने दूध के रेट बढ़ा दिए हैं। बता दें कि वेरका, जोकि पंजाब में एक बड़ा मिल्क सप्लायर है और लगभग पूरे पंजाब में इसकी सप्लाई जाती है, ने भी दूध की कीमतें बढ़ा दी है। इस तरह से दूध के रेट में बढ़ौतरी होना पंजाब वासियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। दूध की नई कीमतें फिलहाल कल से लागू हो जाएंगी, जिसके तहत अब वेरका का आधा लीटर दूध 30 रुपए और 1 लीटर दूध का पैकेट 60 रुपए में मिलेगा।
जिक्रयोग्य है कि लोग पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे हैं और ऊपर से दूध की कीमतों में लगातार बढ़ौतरी होना, लोगों की जेब पर बड़ा बोझ माना जा रहा है। पिछले कुछ दिनों के दौरान दूध की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है, जिस कारण आम लोगों के घरेलू खर्च पर और बोझ पड़ जाएगा।
रेट लिस्ट के हिसाब से वेरका का स्टैंडर्ड मिल्क जो पहले 57 रुपए का प्रति लीटर था, अब 60 रुपए में मिलेगा। वहीं आधा लीटर दूध का पैकेट 29 रुपए में मिलता था, वो अब 30 रुपए में मिलेगा। इसी तरह से डेढ़ लीटर का पैकेट 83 रुपए में मिलता था, वह अब 89 रुपए में मिलेगा। इसी तरह से फुल क्रीम मिल्क में 6 रुपए की बढ़ौतरी की गई है, क्योंकि इससे इससे यह पैकेट 60 रुपए प्रति लीटर में मिलता था, अब 66 रुपए में मिलेगा। वहीं फुल क्रीम का डेढ़ किलो का पैकेट 93 से 98 रुपए में मिलेगा। इसी तरह से टोनड मिल्क 51 रुपए लीटर था, जो अब 54 रुपए में मिलेगा और कऊ मिल्क का आधा लीटर का पैकेट 27 से बढ़ाकर 28 रुपए कर दिया गया है। अतः वेरका के तहत आने वाले दूध के पैकेटों के रेट निम्न रहेंगे।
Big Breaking: After Amul, Verka also increased the prices of milk