फ्रंट लाइन (जालन्धर) जानकारी के अनुसार सलेमपुर टी प्वांट पर लुटेरों की पहले बाइक सवार से टक्कर हुई थी, जिसके बाद आपस में बहसबाजी हुई। एक लुटेरा बाइक लेकर आगे गया तो दूसरे ने पिस्तौल निकालकर फायर करने शुरू कर दिए। जैसे ही लुटेरे भागने लगे तो पास खड़े युवकों ने ईंट और पत्थर मारने शुरू किए।
इतने में स्कूल के बच्चे वहां से गुजर रहे थे, जिसमें से एक स्कूल के बच्चे से जिसका नाम राजवीर सिंह है। मोटरसाइकिल छीनकर लुटेरे फरार हो गए बताया कि करीब 5 से 6 फायर लुटेरों ने किए हैं। मौके पर पहुंचे एसएचओ नवदीप सिंह ने बताया कि जो मोटरसाइकिल लुटेरों ने छीना था। उसे स्पोर्ट्स कॉलेज के सामने छोड़कर भाग गए हैं और उसे बरामद कर लिया गया है।