फ्रंट लाइन (जालंधर) थाना सदर के अधीन पड़ते गांव लखनपाल में बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। नशा तस्करों का विरोध करने वाले नंबरदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। नंबरदार की पहचान रामगोपाल के रूप में हुई है। रामा मंडी के जोहल अस्पताल ले जाते समय रास्ते में रामगोपाल ने दम तोड़ा दिया। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों और गांवों के लोगो ने धरना लगा दिया है।
आम आदमी पार्टी के जालंधर कैंट से हल्का प्रभारी पूर्व आई.जी. सुरेंद्र सिंह सोढ़ी भी लोगों के साथ धरने पर बैठे हैं। इस दौरान आई.पी.एस., ए,डी,सी,पी, सिटी 2 आदित्या कुमार समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। बता दें कि देर रात रामगोपाल की हत्या कर दी और हत्यारे मौके से फरार हो गए।
Big incident: Numberdar was brutally murdered, angry people took this step