FRONTLINE NEWS CHANNEL

Aam admi partyAmritsarFarmerFazilkaFrontline news channelHoshiarpurJalandharKapurthalaKisan morchaMansaMogaMuktsarPunjab

पंजाब में इस दिन होगा ट्रेनों का चक्का जाम, किसानों ने किया ऐलान

फ्रंट लाइन (ब्यूरो) किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवण सिंह पंधेर द्वारा 29 जनवरी को पूरे पंजाब में ट्रेनों का चक्का जाम करने का ऐलान किया गया है। जानकारी के अनुसार इस दौरान दोपहर 1 से 3 बजे तक ट्रेनों का चक्का जाम किया जाएगा। इसी बीच 12 जिलों में कई जगहों पर किसानों द्वारा प्रदर्शन कर रेलों को रोका जाएगा। किसानों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर ये प्रदर्शन किया जा रहा है। 
आपको बता दें कि इस प्रदर्शन के चलते गुरदासपुर में बटाला रेलवे स्टेशन, होशियारपुर में टांडा रेलवे स्टेशन, कपूरथला रेलवे स्टेशन, जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन, लुधियाना में समराला, मोगा रेलवे स्टेशन, मुक्तसर में मलोट, मानसा रेलवे स्टेशन, फाजिल्का रेलवे स्टेशन, फिरोजपुर में बस्ती टैंका वाली और गुरु हरसहाय रेलवे स्टेशन, तरनतारन में खडूर साहिब, पट्टी, तरनतारन रेलवे स्टेशन और अमृतसर के देवी दासपुरा में रेलवे ट्रैक जाम किया जाएगा।
Trains will be jammed on this day in Punjab, farmers announced

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *