फ्रंट लाइन (रमेश, नवदीप) कांग्रेस के पूर्व पार्षद सुशील कालिया विक्की मौत होने बात उनका सुसाइड नोट सामने आया है। इसमें उन्होंने पूर्व विधायक भाजपा के.डी. भंडारी उन्हें बहुत परेशान करने के आरोप लगाए हैं।
के.डी. भंडारी के परेशान करने के बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता राज कुमार शर्मा उसकी पत्नी अंजु शर्मा व बेटे अकाश शर्मा से बात की उनकी मदद करें। इस पर अकाश शर्मा ने अपने पिता राज कुमार शर्मा से बात करवाई। पहले राज कुमार ने पार्षद सुशील विक्की से बहुत कुछ सुनाया उसके कहा कि पुलिस व जज उनके जेब में रहते हैं। इस काम को करवाने के लिए 20 लाख रुपए देने होंगे।
जब सुशील ने पूछा 20 लाख किस लिए तो उन्होंने कहा कि 15 लाख तो पुलिस व जज देने होंगे। इसके अलावा कुछ और लोग जिनमें भूषण लूथरा, जतिंदर चोपड़ा व उसका बेटा गिन्नी चोपड़ा, राजन शर्मा व उसकी बेटी र्कीतिका व अन्य कईयों के नाम सामने आए हैं।
Former councilor Sushil Kalia Vicky committed suicide. Suicide note surfaced. Accusations against AAP leader including former MLA