फ्रंट लाइन (अमृतसर) यहां के गांव घरिंडा के एक विवाह समारोह में देर रात गोलियां चलने से दहशत का माहौल पैदा हो गया।
इस संबंधित एक नौजवान नारायण सिंह ने बताया कि उनके पड़ोस में शादी थी। शादी के दिन उनके काफी रिश्तेदार आए हुए थे और डी.जे पर डांस करने को लेकर झगड़ा हो गया। जिस घर में शादी थी और उनके चाचे ने वहां जाकर गाली-गलौच करना शुरू कर दिया, जिसके बाद उन्होंने हमारे घर आकर पथराव किया और गोली भी चलाई। इतना ही नहीं बाद में खुद को घायल कर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाकर केस दर्ज करवा दिया, जिसके बाद अब नारायण सिंह ने इंसाफ की गुहार लगाई है। उधर, दूसरी तरह पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की तरह से शिकायत पहुंच गई है। जांच के बाद ही बनती कार्रवाई की जाएगी।
Relatives and neighbors clashed over dancing on DJ, bullets fired