फ्रंट लाइन (जालन्धर) शहर के एक स्कूल में छात्र द्वारा जीवन लीला समाप्त करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 12वीं कलास के एक छात्र ने स्कूल के भीतर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान साहिल 18 पुत्र दिलदार निवासी कपूर पिंड के रूप में हुई है। घटना के बाद स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। छात्र ने उक्त कदम क्यों उठाया, इस बारे अभी जानकारी नहीं मिल सकी है। घटना जालन्धर के कपूर पिंड के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल की बताई जा रही है, जहां पर एक 12वीं कलास के छात्र ने स्कूल के अंदर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली गई है।
स्कूल में बने बाथरूम के अंदर छात्र की लाश को देखते ही स्कूल प्रबंधकों व स्टाफ में हड़कंप मच गया और सभी के हाथ-पैर फूल गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची और मृतक छात्र की लाश कब्जे में लेकर आगे की जांच जारी है। फिलहाल छात्र द्वारा उक्त कदम क्यों उठाया गया, यह अभी संशय बना हुआ है, इस बारे पुलिस जांच जारी है। लेकिन छात्र की मौत के बाद परिवार सदमे में है और रो-रोकर बुरा हाल है।
Horrific step of student in Jalandhar, embraced death inside the school