FRONTLINE NEWS CHANNEL

CrimeFrontline news channelJalandhar

जालन्धर के प्रसिद्ध गुरुद्वारा सिंह सभा में बेअदबी, जमीन पर पड़े मिले गुटका साहिब और फटे हुए धार्मिक पोस्टर

फ्रंट लाइन (रमेश नवदीप) जालंधर के मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में बेअदबी का मामला सामने आया है। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मॉडल टाउन साहब में पिछले कुछ दिनों से रेनोवेशन के काम चल रहा है जहां मजदूर लगे हुए हैं, वहां पर श्री गुटका साहिब और अन्य धार्मिक पोस्टर फटे हुए जमीन पर पड़े मिले। सूचना मिलते ही सिख जत्थेबंदियां मौके पर पहुंच गई। 
उन्होंने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो जमीन पर श्री गुटका साहिब और धार्मिक पोस्टर गिरे पड़े थे, जिन्हें उन्होंने आदर सम्मान के साथ वहां से उठाया। घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी सिटी जगमोहन सिंह, एडीसीपी जगजीत सिंह सरोआ और एसीपी मॉडल टाउन रणधीर कुमार सहित थाना डिवीजन नंबर छह की पुलिस मौके पर पहुंची। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के साथ इस मामले को लेकर अधिकारियों की बात चल रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गुटका साहिब और पोस्टर वहां कैसे आए, पुलिस काम कर रहे मजदूरों से भी पूछताछ कर रही है।
Sacrilege in Jalandhar’s famous Gurdwara Singh Sabha, Gutka Sahib and torn religious posters found lying on the ground

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *