FRONTLINE NEWS CHANNEL

CrimeFrontline news channelJalandharRobbery

लुटेरों ने Jeweler की दुकान को बनाया निशाना, जांच में जुटी पुलिस

फ्रंट लाइन (जालंधर) में गढ़ा रोड पर स्थित ज्वेलर की दुकान में लूट की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार लुटेरे ज्वेलर की दुकीन से करीब 1 करोड़ रुपए की लूट करके फरार हो गए। बताया जा रहा है कि लुटेरों ने रमन ज्वेलर्स की दुकान की दीवार तोड़ कर अंदर पड़े सोने और चांदी के गहने लूट लिए। 
यह वारदात गत रात की है। लूटेरे अपने साथ सी.सी.टी.वी. कैमरे का डी.वी.आर. भी ले गए। जैसे ही वारदात का खुलासा हुआ तो तुरन्त पुलिस हरकत में आई जांच शुरू कर दी गई। लूटे गए गहनों की कीमत 1 करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है। सी.आई.ए स्टाफ भी मौके पर पहुंच कर सी.सी.टी.वी. के जरिए आरोपियों की तलाश में जुटी है। Jeweler’s shop targeted by robbers, police engaged in investigation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *