फ्रंट लाइन (जालंधर) जालंधर के एक गांव फतेहपुर के गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार कमिश्नरेट पुलिस प्रतापपुरा चौकी के अधीन पड़ते गांव में बेअदबी की घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
मामला दर्ज किए जाने की पुष्टि प्रतापपुरा पुलिस चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर रंजीत सिंह ने की है। आरोपी की पहचान गांव फतेहपुर के ही रहने वाले जसविंदर सिंह के रूप में हुई है बेअदबी को लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि आरोपी मौके पर ही संगतों ने पकड़ लिया था जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी ने गुरुद्वारा में आते ही पहले श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पास छेड़खानी शुरू कर दी और उसके बाद रूमाला साहिब के ऊपर चढ़ गया जिस गुस्से में आई संगत ने उसे काबू कर लिया। big-news-sacrilege-happened-at-this-place-in-jalandhar-the-accused-was-arrested-by-the-police