फ्रंट लाइन (चंडीगढ़) पंजाब में बढ़ती ठंड व कोहरे को लेकर पंजाब सरकार ने छुट्टियों को लेकर फिर से बड़ा ऐलान किया है। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने स्कूल में सर्दियों की छुट्टियों को लेकर ट्वीट भी शेयर किया है। शिक्षा मंत्री ने छुट्टियों में बढ़ावा करते हुए ऐलान किया है कि पंजाब के सभी स्कूल चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट उनमें 14 जनवरी तक छुट्टियां रहेंगी।
शिक्षा मंत्री ने यह भी जानकारी दी है कि पहली कक्षा से लेकर 7वीं कक्षा तक के बच्चों को 14 जनवरी तक छुट्टियां रहेगी। लेकिन सभी अध्यापकों व 8वीं से 12वीं तक बच्चों को 9 जनवरी सोमवार से स्कूल जाना होगा। सभी स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे।14 जनवरी तक सिर्फ पहली कक्षा से 7वीं कक्षा तक बच्चों की छुट्टियां बढ़ी हैं।
Winter holidays extended again in Punjab schools, know when the schools will open now