फ्रंट लाइन (होशियारपुर)होशियारपुर में 20 वर्षीय युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 10 बजे होशियारपुर स्थित इस्लामाबाद से बदमाशों ने 20 वर्षीय युवती का अपहरण कर लिया। अगवा की युवती की पहचान दीपिका के रूप में हुई है। दीपिका की मां ने बताया कि रात करीब 10 बजे गेट के बाहर एक कार में करीब 5 युवक आए, उनमें से एक ने घर का दरवाजा खटखटाया।
दीपिका जब घर का दरवाजा खोलने गई तो इसी बीच बच्ची का अपहरण कर लिया गया। घटना की सूचना मौके पर पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी छात्रा को स्कूल से अगवा करने का प्रयास किया गया था। मां का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि घर से युवती के कुछ दस्तावेज भी गायब मिले हैं। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
Kidnapping of 20-year-old girl, the family is in bad condition by crying