FRONTLINE NEWS CHANNEL

पंजाब में गोलियां मारकर निहंग सिंह की हत्या, गर्माया माहौल

फ्रंट लाइन (तरनतारन) यहां के गांव वईपुर में एक निहंग सिंह का गांव में ही सरेआम गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया। बताया जा रहा है कि जब इस वारदात को अंजाम दिया गया तो निहंग सिंह गुरु घर से माथा टेककर घर लौट रहा था।
जानकारी के अनुसार हमलावरों द्वारा निहंग सिंह के लड़के पर भी गोलियां चलाई गई, जिसे गंभीर घायल होने के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस संबंधित मृतक निहंग सिंह की पत्नी ने बताया कि उसका पति रोजाना की तरह घर से गुरु घर माथा टेकने के लिए गया था और जब घर लौट रहा था तो गांव के ही व्यक्तियों ने आपसी रंजिश के कारण उस पर गोलियां चला दी। 
बताया जा रहा है कि इस वारदात से पहले उक्त व्यक्तियों की निहंग सिंह के साथ बहस हुई और निहंग सिंह का लड़का, जोकि 10वीं कक्षा में पढ़ता है, भी मौके पर पहुंच गया। लड़के ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो हमलावरों ने उस पर भी गोलियां चला दी, जिसमें से एक गोली निहंग सिंह के लड़के पर भी लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस वारदात के कारण गांव में दहशत का माहौल पाया जा रहा है और गांव वासियों द्वारा इंसाफ की मांग की जा रही है।
Nihang Singh was shot dead in Punjab, the atmosphere heated up

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *