राज्य भर के कंप्यूटर अध्यापक अपने रेगुलर ऑर्डर के मुताबिक सीएसआर रूल्स, छठा पे कमीशन लागू करवाने के साथ-साथ अपनी अन्य मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं।` इसी संघर्ष के बीच इन अध्यापकों के संगठन ‘कंप्यूटर अध्यापक, पंजाब’ द्वारा नववर्ष के पहले दिन से ही सोशल मीडिया पर शिक्षा मंत्री के साथ-साथ अन्य मंत्रियों और विधायकों को घेरने का ऐलान किया गया था, जिसकी शुरुआत आज उनके द्वारा कर दी गई है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट पर लोगों को नव वर्ष की बधाई दी गई। जिसके बाद लोगों ने उन्हें भी नववर्ष की बधाई दी, इसी बीच राज्य भर के कंप्यूटर अध्यापकों ने उन्हें दिवाली से पहले सितंबर महीने के दौरान शिक्षा मंत्री द्वारा उनकी मांगों को दीवाली पर पूरा करते हुए उन्हें ‘दीवाली गिफ्ट’ देने के एलान को याद करवाया। जैसे जैसे दिन बीतता गया कंप्यूटर अध्यापकों के कॉमेंट्स की गिनती भी बढ़ती गई। ऐसे किए कमेंट्स कुछ कंप्यूटर अध्यापकों ने लिखा कि “कंप्यूटर अध्यापकों की नए साल की खुशियां मनाने का मौका दिया जाना चाहिए, उनकी मांगों को पूरा किया जाना चाहिए”, इसी तरह एक अन्य फेसबुक यूजर ने लिखा कि “मंत्री साहब हमारे कंप्यूटर अध्यापकों का क्या कसूर है? और इनके साथ अन्याय क्यों हो रहा है? इनका मसला जल्द हल किया जाना चाहिए “, एक अन्य अध्यापक ने लिखा कि “मंत्री साहब कंप्यूटर अध्यापकों ने आप की सरकार बनने पर एक दूसरे को बधाई दी थी, पर यह उम्मीद नहीं की थी कि सीनियर नेता होने के बावजूद कंप्यूटर अध्यापकों को दिवाली गिफ्ट अनाउंस करके उनका मजाक बनाया जाएगा।“, एक अन्य कंप्यूटर अध्यापक ने लिखा कि “वह वादा ही क्या जो वफ़ा ना हो। दिवाली निकल गई है, नया साल भी निकल गया है, अब लोहड़ी पर उम्मीद है, लेकिन पर लगता नहीं है कि आम आदमी पार्टी अपना वादा पूरा करेगी।“ वहीं एक और कंप्यूटर अध्यापक ने लिखा कि “कंप्यूटर अध्यापकों को नए साल की किस बात की बधाई? हमने तो अभी आपके वायदे के कारण दीवाली भी नहीं मनाई।“ अधिकतर कंप्यूटर अध्यापकों ने उनके रेगुलर ऑर्डर्स के अनुसार उन्हें बनते लाभ देने की बात कही।
The education minister congratulated the new year on social media, so the teachers expressed their anger