फ्रंट लाइन (रमेश नवदीप)नव वर्ष के पहले दिन ही जालंधर के पी.ए.पी. हाईवे जाम होने की बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार यह जाम बेघर हुए लतीफपुरा निवासियों द्वारा इस हाईवे को जाम किया जा रहा है
बताया जा रहा है कि लतीफपुरा निवासियों ने अपने मामले को लेकर जालंधर के डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह से मुलाकात होनी थी जोकि किसी कारण नहीं हो पाई। इस बात से गुस्से में आए लोगों ने पी.ए.पी. हाईवे को जाम करने की बात कही है।
आपको बता दें लतीफपुरा की जमीन को अवैध बात कर नगर निगम ने सभी घरों पर जे.सी.बी. मशीन चला दी। जिस कारण लतीफपुरा निवासी इतनी सर्दी में बेघर हो गए हैं। इस घटना के बाद कई राजनीतिक नेता यहां पर आकर दौरा करते रहे हैं लेकिन किसी ने कोई हल नहीं निकाला है Jalandhar’s PAP Chowk will remain closed on the first day of the new year.