फ्रंट लाइन (अमृतसर) शहीदी जोड़ मेले के अवसर पर फतेहगढ़ साहिब पहुंचे अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। ज्ञानी हरप्रीत ने कहा है कि पंजाब में बाहरी लोगों के जमीन खरीदने पर रोक लगनी चाहिए। ज्ञानी हरप्रीत ने कहा कि ज्यादातर पंजाबी अपनी जमीनें बेचकर विदेशों में सैटल हो रहे हैं, जिस कारण पंजाब की जमीन व विरासत खत्म होती जा रही है। वहीं उन्होंने पंजाबियों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को विदेशों में लेबर करने के लिए न भेजें, बल्कि उन्हें पंजाब में ही सैटल करें, ताकि पंजाब की जमीन व विरासत को बचाया जा सके।
Akal Takht’s Jathedar Giani Harpreet’s statement, said- ban on outsiders buying land