जालंधर : पंजाब सरकार की तरफ से 28 दिसम्बर बुधवार को पंजाब में छुट्टी का ऐलान किया गया है। राज्य सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार श्री फतेहगढ़ साहिब में शहीदी सभा के संबंध में 28 दिसम्बर को गजटिड छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस दौरान राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड, कार्पोरेशन तथा सरकारी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। यह छुट्टी नैगोशिएबल इंस्ट्रूमैंट एक्ट 1881 की धारा 25 के तहत घोषित की गई है।
Government holiday declared in Punjab on Wednesday, these institutions will remain closed