FRONTLINE NEWS CHANNEL

इस मशहूर पंजाबी गायक के ठिकानों पर आयकर विभाग की Raid

फ्रंट लाइन – पंजाब डेस्क- मशहूर पंजाबी गायक रणजीत बावा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, रणजीत बावा के ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा रेड की गई है।
बताया जा रहा है कि बावा के 4 ठिकानों जिसमें चंडीगढ़ स्थित घर और दफ्तर, बटाला के गांव वड़ाला ग्रंथियों के घर, पी.ए. डिप्टी वोहरा के बटाला वाले घर पर रेड मारी गई है। फिलहाल इस बारे कोई जानकारी नहीं मिली है कि आखिर छापेमारी क्यो की जा रही है।
Income Tax Department raids the premises of this famous Punjabi singer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *