FRONTLINE NEWS CHANNEL

CrimeFiringFrontline news channelJalandhar

पिस्तौल की नोक पर 50 हजार की लूट से पुलिस के फूले हाथ-पांव, बाद में आया हैरानीजनक मोड़

फ्रंट लाइन (रमेशं नवदीप) थाना एक के अधीन आते नागरा फाटक के पास सुबह 8:30 पिस्तौल की नोक 50 हजार लूट का मामला सामने आया था जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। व्यक्ति से 50 हजार लूटने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची। पुलिस ने सारी स्थिति का जायजा लेने के बाद आसपास के सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाले और लोगों से पूछताछ की।
जानकारी हासिल कनरे के बाद ए.एस.आई. राकेश कुमार ने बताया कि जिस व्यक्ति ने लूट की सूचना मिली उसका नाम निषाद है। बताया जा रहा है कि दूसरे व्यक्ति से उसका पैसों का लेन-देन चल रहा था जिस व्यक्ति पर उसमें पैसे लूटने का आरोप लगाया। वह उसे उधारे पैसे मांग रहा था। प्रॉपर्टी डीलर की दुकान में बैठकर निषाद ने 18 हजार रुपए व्यक्ति को दे दिए, बाद में उसने लूट का ड्रामा रच दिया जबकि ऐसा कुछ भी नहीं था। मौके पर पूरी तरह से वेरीफाई किया गया है। पुलिस द्वारा झूठी शिकायत दर्ज करवाने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।Police got swollen hands and feet due to loot of 50 thousand at the point of pistol, later came a surprising turn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *