फ्रंट लाइन (हरियाणा) दसूहा होशियारपुर रोड पर भीखोवाल नजदीक हरियाणा के प्राईवेट स्कूल की वैन हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे दौरान वैन में 12 बच्चे सवार थे, जो गंभीर घायल हो गए।
हादसा सुबह 8.40 पर उस समय हुआ जब भीखोवाल नजदीक आदोवाल मोड़ नजदीक लकड़ी लेकर जा रही बलैरो गाड़ी के साथ वैन की टक्कर हो गई। इस दौरान वैन में सवार बच्चे घायल गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।
Big accident with school van in Punjab, 12 children were on board