फ्रंट लाइन (मुक्तसर) मुक्तसर के मलोट रोड पर स्थित एक पैलेस में शादी समारोह दौरान गोली चलने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डी.जे. पर गाने के लेकर हुई मामूली विवाद के चलते यह गोली चली है। इस दौरान एक शख्स घायल हो गया है जिसे मुक्तसर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल व्यक्ति की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंच गई जिसने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। यहां पर सवाल यह खड़ा होता है कि शादी समारोह में हथियारों की मनाई के बावजूद व्यक्ति अंदर हथियार कैसे लेकर गया। फिलहाल खबर लिखे जाने तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Big news: The debate over the song on DJ took a terrible form, shot