FRONTLINE NEWS CHANNEL

जालंधर के बर्लटन पार्क में मेरिटोरियस स्कूलों के लैक्चरर , कंप्यूटर शिक्षकों व डीपीई की राज्य स्तरीय बैठक हुई,

फ्रंट लाइन (रमेश) शनिवार को जालंधर के बर्लटन पार्क में मेरिटोरियस स्कूलों के लैक्चरर , कंप्यूटर शिक्षकों व डीपीई की राज्य स्तरीय बैठक हुई, जिसमें पंजाब के मेरिटोरियस स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया। इस बैठक में नियमित रूप से शामिल होने वाले मेरिटोरियस स्कूल के शिक्षकों ने संघ की गतिविधियों को फिर से शुरू करने का फैसला किया जो कुछ समय के लिए बंद कर दी गई थी। इस समागम में शिक्षकों ने भरोसा दिलाया कि जब तक पंजाब सरकार मेरिटोरियस स्कूल के शिक्षकों को नियमित नहीं करती, शिक्षक निकट भविष्य में संघर्ष तीखा करते रहेंगे। संघ के सदस्यों ने चिंता व्यक्त की कि सरकार एक ओर तो स्कूल ऑफ एमिनेंस खोलने की तैयारी कर रही है, वहीं दूसरी ओर स्कूल ऑफ एमिनेंस से उच्च दर्जा प्राप्त करने वाले मेरिटोरियस विद्यालयों के शिक्षकों पर आंख मूंद रखी है। यूनियन के सदस्यों ने कहा कि नियमित होने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। 
इस सभा में जालंधर स्कूल से जतिंदर पाल सिंह, विकास पुरी, डाॅ. हरप्रीत सिंह, अमित कुमार, मनप्रीत सिंह, प्रभजोत कौर, साक्षी जुल्का, कुलदीप कौर, मनदीप कौर, मीनाक्षी, सुप्रीत, रश्मि, बठिंडा स्कूल से केवल सिंह, राकेश कुमार, जगतप्रीत सिंह, डॉ. बलराज सिंह, रतनजोत कौर पटियाला स्कूल से मनप्रीत सिंह, गगनदीप बंसल, परमजीत सिंह, गुरदासपुर स्कूल से हरप्रीत सिंह, तलवाड़ा से कविता रानी, ​​लुधियाना से करमजीत कौर, अजय कुमार (गणित) और अजय कुमार (भौतिकी), चरणप्रीत सिंह, जसप्रीत कौर आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *