फ्रंट लाइन (लुधियाना) पंजाब में वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन गोलियां चलने की खबरें सुनने में आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला लुधियाना के मुंडिया कलां से सामने आया है जहां दिन-दिहाड़ें गोलियां चली हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ताया जी.टी.बी. नगर सरब अस्पताल के नजदीक दुकानदार पर अज्ञात लोगों द्वारा गोलियां चलाई गई हैं।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने 2 फायर किए हैं और दोनों ही दीवार पर जा लगे, मौके पर पहुंचे पुलिस के सीनियर अफसर द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित ने कहा कि उसकी पत्नी के किसी के साथ संबंध हैं, उसके द्वारा ही उसे रास्ते से हटाने के लिए गोलिया चलाई गई हैं।
Bullets fired in broad daylight, to get her husband out of the way, she met her lover and executed the incident