बड़ी खबर: पंजाब में फिर से चली ताबड़तोड़ गोलियां, कपड़ा व्यापारी की मौत
फ्रंट लाइन (नकोदर) पंजाब में हथियारों पर पाबंधी के बावजूद आए दिन गोलियां चलने के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं पंजाब में गैंगस्टरों द्वारा लोगों को डरा धमका केर फिरौती मांगने की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे ही एक मामला नकोदर से देखने को मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नकोदर के एक कपड़ा व्यापारी को राइल टावर के बाहर उसकी दुकान के बाहर ताबड़तोड़ गोलिया मारकर हत्या कर दी है। मृतक के गनमैन की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है जिसे जालंधर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक कपड़ा व्यापारी की पहचान भुपिंदर सिंह उर्फ टिम्मी (39) पुत्र हरमिंदर सिंह निवासी आदर्श कालोनी के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि बीती नकोदर के कपड़ा व्यापारी से गत 1 नवम्बर को गैंगस्टर इंदा की तरफ से 30 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई है। गैंगस्टर ने फिरौती न देने की सूरत में अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। गैंगस्टर इंदा ने के व्हट्सएप कॉल की थी और कहा था कि मैं तेरे बारे में सभ कुछ जानता हूं। उस समय कपड़ा व्यापारी की बयानों के आधार पर थाना सिटी नकोदर में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई थी।
Big news: Firing again in Punjab, cloth merchant killed