फ्रंट लाइन (रमेश नवदीप) जालंधर के नकोदर में कपड़ा कारोबारी की गत रात कुछ नौजवानों द्वारा गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया। इस दौरान कपड़ा कारोबारी का गनमैन मनदीप सिंह भी घायल हो गया था, जिसकी मौत हो गई।
मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा ट्वीट करके कहा गया है कि गनमैन मनदीप सिंह ने ड्यूदी दौरान सबसे बड़ी कुर्बानी दी है। उन्होंने ऐलान किया कि पंजाब सरकार मनदीप सिंह को 1 करोड़ रुपए की ग्रेशिया राशि अदा करेगी। इसके साथ ही एच.डी.एफ.सी. बैंक द्वारा मनदीप सिंह के परिवार को 1 करोड़ रुपए का बीमा भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही एच.डी.एफ.सी. बैंक द्वारा मनदीप सिंह के परिवार को 1 करोड़ रुपए का बीमा भुगतान किया जाएगा।
बता दें कि 30 लाख की फिरौती ना देने पर सरेआम नकोदर के कपड़ा कारोबारी का अज्ञात हमलावरों द्वारा गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया था। इस दौरान कपड़ा कारोबारी का गनमैन मनदीप सिंह भी बुरी तरह घायल हो गया था, जिसे जालंधर के प्राईवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।
After the death of a cloth merchant in Nakodar, his gunman also died