फ्रंट लाइन (संगरूर) संगरूर में खेत मजदूरों द्वारा पंजाब सरकार विरुद्ध मोर्चा खोल दिया गया है। बताया जा रहा है कि किसान मजदूरों द्वारा आज सी.एम. आवास पर हमला बोला गया है, जिस दौरान पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प होने की खबर सामने आई है। इस दौरान पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया गया है। जैसे ही मजदूर सी.एम. आवास की तरफ बढ़ने लगे तो पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प शुरू हो गई और लाठीचार्ज किया गया।
बता दें कि संगरूर में अपनी मांगों को लेकर खेत मजदूरों ने आज सी.एम. आवास घेरने का प्लान बनाया है। खेत मजदूरों द्वारा जैसे ही सी.एम. आवास को घरने का प्रयास किया गया तो पुलिस व किसान मजदूरों के बीच झड़प शुरू हो गई।
CM Huge commotion of farmer laborers outside the residence, police lathicharged