फ्रंट लाइन : (फिल्लौर) फिल्लौर से नूरमहल मार्ग पर आज सुबह करीब 11 बजे ट्रक और इनोवा कार की टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए। भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौजूदा लोगों ने बताया कि ट्रक फिल्लौर से नकोदर की तरफ जा रहा थी और इनोवा नकोदर से फिल्लौर की तरफ आ रही थी। घटना के संबंध में इनोवा चालक विजय कुमार ने कहा कि उसकी आंख लग गई थी और उसकी तबीयत ठीक नहीं है जिस कारण हादसा घटा। परिवार के सभी सदस्य नकोदर शादी में शामिल होकर वापस अपने घर लुधियाना जा रहे थे।
इनोवा में सवार घायल व्यक्ति कुलविंदर सिंह, हरलीन कौर और चालक विजय कुमार को फिल्लौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया और अधिक गंभीर लोगों को लुधियाना के किसी प्राइवेट अस्पताल भेजा गया। मौके पर पहुंचे ड्यूटी अफसर बलजीत सिंह ने इनोवा गाड़ी को साइड करवा कर रास्ता खुलवाया। इस हादसे में 2 घायल महिलाओं बलबीर कौर और हरभजन कौर को लुधियाना के अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा कि घायल लोग संथ नगर जोथेवाल बस्ती लुधियाना के रहने वाले हैं। Terrible road accident near Jalandhar: Car blown up, 2 killed