फ्रंट लाइन (रमेश, नवदीप) महानगर में कुछ युवकों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जे.सी. रिसोर्ट के पीछे सतनाम नगर में कुछ युवकों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। हमलावरों ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर उस पर ताबड़तोड गोलियां चलाई गई हैं, जिस कारण महिला घायल हो गई है। महिला के हाथ पर गोली लगने से महिला बुरी तरह से घायल हो गई है, जिसके बाद खून से लथपथ महिला को अस्पताल ले जाया गया हैं, फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही थाना रामामंडी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हमले के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस द्वारा घटना की छानबीन जारी है।
Bullets were fired at a woman in Chugitti locality of Jalandhar