फ्रंट लाइन (संगरूर) संगरूर में 2 भाइयों के साथ एक भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार गाड़ी ने दो भाइयों को टक्कर मार दी, जिससे कि एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। घटना गांव खुराना के बस स्टैंड की बताई जा रही है, जहां पर घटे उक्त हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा घायल है। पटियाला एन.एच. क्रास करते उक्त हादसा हुआ है।
Road accident: speeding vehicle crushed 2 brothers, 1 died