FRONTLINE NEWS CHANNEL

जालंधर के इस स्कूल के बाहर तलवारें लेकर आए सैंकड़े युवको ने की हुल्लड़बाजी

फ्रंट लाइन (रमेश नवदीप) इस समय जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां के शिव ज्योति स्कूल के बाहर सैंकड़ों युवक इकट्ठे हो गए। युवकों ने हुल्लड़बाजी करते हुए खूब हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर सारे युवक फरार हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानगी के चलते यह सारा हंगामा हुआ है। नया प्रधान चुनने को लेकर सभी युवक आमने-सामने हो गए। 
मिली जानकारी के अनुसार शिव ज्योति स्कूल के बाहर करीब 400-500 युवक इकट्ठे हो गए। इन युवकों ने खूब हुल्लड़बाजी मचाई। इस घटना से इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। स्कूल में मौजूद बच्चे, स्टाफ व अन्य लोग सहम गए। हुल्लड़बाजी करने वाले युवकों ने तलवारें से स्कूल के आस-पास स्थित घरों के बाहर खड़े वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए। युवकों ने काफी देर तक स्कूल के बाहर हंगामा किया। लोगों ने बताया कि यह युवक उनके इलाके के नहीं बल्कि किसी बाहर के इलाके के रहने वाले थे। स्कूल व अन्य स्थानों पर लगे हुए सी.सी.टी.वी. कैमरे में हंगामा करने वाले युवक कैद पाए गए हैं। परेशान मोहल्ला निवासियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही संबंधित पुलिस स्टेशन थाना-2 के एस.आई. गुरनाम सिंह समेत पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचे तब तक हुल्लड़बाजी करने वाले युवक वहां से फरार हो चुके थे। 
एस.आई. ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फरार हुए युवकों को काबू करने के लिए रेड की जा रही है। उन्होंने कहा कि सी.सी.टी.वी. कैमरे के फुटेज से भी युवकों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा जिन लोगों के वाहनों के शीशे तोड़े गए हैं, उनकी शिकायत के आधार पर भी पुलिस बनती कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि अभी तक तो यही पता चला है कि प्रधानगी को लेकर आज युवकों द्वारा गुंडागर्दी की गई है। वहीं बच्चों व स्टाफ की सुरक्षा को देखते हुए पी.सी.आर. टीम को स्कूल के बाहर लगा दिया गया है। वहीं शिव ज्योति पब्लिक स्कूल की प्रिंसीपल प्रवीण शैली ने कहा कि स्कूल के बाहर आज जो हंगामा हुआ है, उसमें उनके स्कूल का कोई भी बच्चा नहीं था। उन्होंने कहा कि हुल्लड़बाजी करने वाले युवक कौन थे, इसका पता पुलिस प्रशासन को लगाना चाहिए। स्कूल में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज चैक की जा सकती है। आज की घटना से स्कूल में पढ़ते बच्चों के अभिभावकों में भी खौफ है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से कहा कि स्कूलों में पढ़ते बच्चों की सुरक्षा को यकीनी बनाएं।
Hundreds of youths who brought
 swords created ruckus outside this school in Jalandhar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *